पटना
आमतौर पर सांड सड़कों पर आवारा घूमते ही नजर आते हैं लेकिन राजधानी पटना में एक सांड घूमते-घूमते चारमंजिला बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जा पहुंचा। सांड के बिल्डिंग की सबसे ऊपर की मंजिल पर पहुंचते ही मकान में रहने वाले लोगों में हलचल मच गई, लोगों ने बच्चों को घर में बंद कर दिया।
घटना राजधानी पटना के राजीवनगर के नंदनपुरी इलाके की है, जहां एक बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर एक सांड चढ़ गया। सांड के बिल्डिंग में घुसते ही अफरा तफरी मच गयी। लोग घर छोड़कर भाग निकले। लोगों की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची और सांड को भगाने में जुटी रही। लेकिन सांड किसी भी तरह टस-से-मस नहीं हो रहा था।
ताजा समाचार मिलने तक सांड बिल्डिंग की छत से हटने का नाम नहीं ले रहा है और फिलहाल पुलिस मौके पर डटी हुई है और स्थानीय लोगों की मदद से सांड को रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।