भारतीय महिला पहलवान सोनम ने गुरुवार को एथेंस में चल रही कैडेट रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में जापान की सेना नागामोटो को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है। इस चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों ने गुरुवार को दो मेडल जीते हैं।
सोनल के अलावा नीलम ने ब्रोंज मेडल जीता। सोनम ने जापानी पहलवान नागामोटो को 56 किग्रा वजन वर्ग के फाइनल में 3-1 से पटखनी देकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दें कि भारतीय पहलवान ने सेमीफाइनल में स्वीडन की जोएनसन को 11-8 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया था।
वहीं नीलम ने 43 किग्रा वजन वर्ग में रोमानिया की रोक्साना एलेक्जेंडर को 6-4 से हराकर ब्रोंज मेडल जीता। भारत की अंशु 60 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं हैं। अंशु ने पिछले वर्ष जॉर्जिया में हुई कैडेट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इस वर्ष फाइनल में पहुंचने के साथ ही उनके पदक का रंग बदलना तय है।
अंशु ने अपना पहला मुकाबला रोमानिया की अमिना रोक्साना कापेजान से खेला और मात्र 39 सेकेंड में उन्हें चित कर मैच जीत लिया। दूसरे मुकाबले में उन्होंने रूस की अनास्तासिया पारोखिना को 6-2 से पराजित किया।
सेमीफाइनल में उन्होंने हंगरी की एरिका बोगनार को 8-0 के बड़े अंतर से पछाड़ दिया। स्वर्ण पदक जीतने के लिए उन्हें शुक्रवार को फाइनल में जापान की नाओमी रुइके से भिड़ना होगा।