जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में एक गांव में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी को मार गिरायाा गया है। गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने रेबन गांव को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद आतंकियों की तरफ से गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। ऑपरेशन अभी चल रहा है और अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘खुद को चारों ओर से घिरा देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।’ प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है। क्षेत्र में किसी भी तरह के दुष्प्रचार को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बता दें कि आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह 4 दिनों के दौरे पर जम्मू कश्मीर जा रहे हैं। इस दौरान वह सीएम महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करेंगे। गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर बैठक करने वाले हैं।