नई दिल्ली: पिछले कुछ वक्त से कंगना रनौत अपने एक इंटरव्यू की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने आदित्य पंचोली, ऋतिक रोशन समेत बॉलीवुड से जुड़े और भी कई खुलासे किए थे. कंगना के इन बयानों पर अभी तक ऋतिक या उनके परिवार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन आदित्य पंचोली, उनके बेटे सूरज पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वहाब कगंना पर लगातार निशाने साध रहे हैं. कगंना ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि आदित्य पंचोली ने कई बार उन्हें शारीरिक तौर पर चोट पहुंचाई. इतना ही नहीं कंगना उनके खिलाफ पुलिस के पास भी गईं थी. अब हाल ही में जरीना वहाब द्वारा पिंकविला को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कंगना के इन सभी आरोपों को झूठा बताया इस बात से भी इंकार किया कि कंगना उनसे मदद मांगने आईं थी.
बता दें कि जरीना ने यह भी बताया कि वह आदित्य के साथ साढ़े चार साल तक रिलेशन में थी. जरीना द्वारा कही गई इन बातों पर कगंना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर जरीन से सवाल करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए. इनमें रंगोली ने उनसे पूछा, ‘अगर कंगना और आदित्य 2005 में मिले थे और कंगना ने 2007 में वर्सा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट की थी तो वह दोनों साढ़े चार तक रिलेशन में कैसे थे’?
दरअसल, कुछ दिन पहले कंगना ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड से जुड़े कई खुलासे किए थे, जिसके बाद से ही वह सुर्खियों में हैं और कंगना के इस इंटरव्यू पर पहले आदित्य पंचोली की ओर से कहा जा चुका है कि वह इस पर लीगल एक्शन लेंगे. इसके अलावा हाल ही में आदित्य पंचोली के बेटे ने भी बताया था कि उनके पिता का अफेयर कंगना के साथ था और तब वह 15 साल के थे.