मुंबई : बॉलीवुड में हर साल न जानें कितने चेहरे दिखायी देते हैं लेकिन उनमें से बहुत कम लोग होते हैं जो अपनी पहचान इस चकाचौंध दुनिया में बना पाते हैं. करीब 20 साल पहले ऐसी ही एक आम लड़की ने शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’ से फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया था. ‘जी हां’, हम यहां बात कर रहे हैं अभिनेत्री महिमा चौधरी की.
बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली महिमा की हाल में कुछ फोटोज सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है जिनमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. महिमा को मुंबई के जुहू में देखा गया. उनका वजन बढ़ा हुआ नजर आ रहा है.यहां उल्लेख कर दें कि महिमा ने 13 सितंबर को अपना बर्थडे मनाया है और वह 44 बसंत देख चुकीं हैं. महिमा मुंबई में अपनी बेटी के साथ रहती हैं. उन्होंने 2006 में बॉबी मुखर्जी से विवाह किया था लेकिन उनकी शादी टिक नहीं पायी. साल 2013 में दोनों अलग हो गये.महिमा वीजे भी रह चुकी हैं. उन्होंने एडवर्टाइजमेंट में भी काम किया है. गौर हो कि महिमा टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को भी डेट कर चुकीं हैं. खबरों की मानें तो दोनों का 6 साल तक अफेयर चला था लेकिन लिएंडर ने महिमा को धोखा देकर रिया पिल्लई को जीवन साथी चुन लिया.