गुजरात में 2002 में हुए नरोदा पाटिया दंगा मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बतौर गवाह शहर के एसआईटी कोर्ट में पेश हुए। बीजेपी चीफ को गुजरात के तत्कालीन नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रहीं माया कोडनानी की अपील पर अदालत ने समन भेजा था। शाह ने कोर्ट को बताया कि जिस दिन नरोदा पाटिया में दंगा भड़का था उस दिन माया कोडनानी विधानसभा में थीं। शाह के इस बयान से कोडनानी का पक्ष मजबूत हुआ हैउन्होंने कोर्ट से कहा, ’28 फरवरी को मैं सुबह सवा 7 बजे अपने घर से विधानसभा के लिए निकला। सदन की कार्यवाही सुबह साढ़े 8 बजे शुरू होनी थी। विधानसभा में अध्यक्ष समेत सभी सदस्य मौजूद थे। कोडनानी भी विधानसभा में मौजूद थीं। सुबह 9:30 से लेकर 9:45 तक मैं सिविल अस्पताल में था और माया कोडनानी से वहां मिला था। मैं लोगों से घिरा हुआ था जब मैंने अस्पताल छोड़ा। माया कोडनानी और मुझे अपनी-अपनी कारों तक पुलिस जीप से ले जाया गया। विधानसभा में गोधरा ट्रेन कांड में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई थी।’