बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के फैंस की कमी नहीं है। बहुत ही कम समय में सनी ने बॉलीवुड में एक खास जगह बना ली है। अगर देखा जाए, तो आमतौर पर लोगों को बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत और बरसों इंतजार करना पड़ता है। लेकिन सनी ने अपनी किस्मत और मेहनत के चलते बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम कर लिया है। और उनकी फैन फॉलोइंग भी दिनों-दिन बढ़ रही है। इन फैंस में एक भोजपुरी एक्ट्रेस पल्लवी सिंह भी शामिल हैं। यह सनी से इस कदर प्रभावित हैं कि उनके हर स्टाइल को पूरी तरह कॉपी कर रही हैं। और हद तो तब हो गई जब पल्लवी ने अपना नाम बदल कर ‘सनी’ ही रख लिया।