राहुल गांधी का अमेरिका दौरा प्रतिष्ठित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में व्याख्यान से शुरू हुआ था। वह वैश्विक विचारकों, बड़े कारोबारियों, नेताओं और भारतीय मूल के लोगों से मिल रहे हैं।
न्यूयॉर्क, आइएएनएस। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। वह वहां कई लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। बुधवार को वह न्यूयॉर्क में एनआरआई समुदाय को संबोधित करेंगे। पार्टी के लोगों ने अपने साथ ज्यादा से ज्यादा एनआरआई को जोड़ने के मकसद से एक जनसभा आयोजित की है।
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में उद्योगपतियों से मुलाकात की थी। आज न्यूजर्सी स्थित प्रिंस्टेन यूनिवर्सिटी में एक बैठक को संबोधित करने का कार्यक्रम है। इसमें सिर्फ यूनिवर्सिटी के लोग ही शामिल हो सकेंगे।
आपको बता दें कि राहुल गांधी का दो हफ्तों का यह अमेरिका दौरा प्रतिष्ठित कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, बर्कले में व्याख्यान से शुरू हुआ था। इससे पहले 1949 में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने यूनिवर्सिटी को संबोधित किया था।
राहुल गांधी यहां वैश्विक विचारकों, बड़े कारोबारियों, नेताओं और भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात करने के मकसद से आए हैं। इन लोगों से वह आर्थिक और प्रौद्योगिकी जैसे मसलों पर चर्चा भी कर रहे हैं। वैसे तो राहुल गांधी कई बार अमेरिका जा चुके हैं, लेकिन उनके राजनीतिक करियर में यह संभवत: पहला मौका होगा, जब वह यहां सार्वजनिक सभा कर रहे हैं और नेताओं से मिल रहे हैं।