सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ अपने रिलीज के समय जमकर दर्शक बटोरे थे और लोगों को सलमान का मासूम और टपोरी, दोनों ही अंदाज काफी पसंद आए थे. सालों बाद अब इसी फिल्म का सीक्वेल आ रहा है ‘जुड़वां 2’ और इस बार इस फिल्म में वरुण धवन अपना अंदाज दिखा रहे हैं. लेकिन वरुण धवन की इस फिल्म के रिलीज से कुछ दिन पहले ही अब सलमान खान का वरुण की हीरोइन के साथ एक डांस इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल वरुण धवन की हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों सलमान खान के ‘दबंग’ वर्ल्ड टूर का हिस्सा हैं. ऐसे में सलमान ने ‘जुड़वां’ के गाने ‘टन टना टन’ पर जैकलीन के साथ डांस किया है.
जैकलीन ने अपना और ‘दबंग’ खान का यह डांस सोशल मीडिया पर यूं तो वरुण धवन के लिए पोस्ट किया, लेकिन सलमान के फैन्स को उनका यह मस्तीभरा अदांज काफी पसंद आ रहा है. सलमान जब जैकलीन के साथ इस गाने के स्टैप करते हैं, तो जैकलीन पहली बार में गलत करती हैं, लेकिन फिर सलमान उन्हें सही स्टैप दिखाते हैं. आप भी देखें ‘किक’ की जोड़ी का यह मजेदार वीडियो.