संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ रिलीज को तैयार है. इस फिल्म के बहाने एक बार फिर से संजय दत्त का जीवन, उनसे जुड़े विवाद, उनकी शादियां और अफेयर चर्चाओं में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय ने तीन शादियां की थीं. उनकी दूसरी पत्नी का नाम रिया पिल्लै था. रिया के साथ उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और तलाक के बाद वो साल 2005 टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ रहने लगीं हालांकि पेस के साथ भी रिया का रिश्ता विवादों से भरा हुआ था. दोनों ने साथ में लंबा वक्त बिताया, उनकी एक बेटी भी है. आगे पढ़ सकते हैं कैसे शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने पांच बाउंसर्स के साथ पहुंचकर रिया की मदद की थी.तीन साल पहले साल 2014 में उनकी अनबन दुनिया के सामने आई. साल 2014 में रिया ने लिएंडर पेस और उनके पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था. दोनों की शादी का विवाद कोर्ट में पहुंचा. सेटलमेंट मांगे जाने पर कोर्ट में पेस ने यहां तक कह दिया कि रिया से उनकी शादी नहीं हुई थी और वह उनकी पत्नी नहीं हैं.
संजय की पूर्व पत्नी का विवाद, 5 बाउंसर लेकर बचाने आई थीं गौरी खान
संजय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ रिलीज को तैयार है. इस फिल्म के बहाने एक बार फिर से संजय दत्त का जीवन, उनसे जुड़े विवाद, उनकी शादियां और अफेयर चर्चाओं में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय ने तीन शादियां की थीं. उनकी दूसरी पत्नी का नाम रिया पिल्लै था. रिया के साथ उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और तलाक के बाद वो साल 2005 टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ रहने लगीं हालांकि पेस के साथ भी रिया का रिश्ता विवादों से भरा हुआ था. दोनों ने साथ में लंबा वक्त बिताया, उनकी एक बेटी भी है. आगे पढ़ सकते हैं कैसे शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने पांच बाउंसर्स के साथ पहुंचकर रिया की मदद की थी.
तीन साल पहले साल 2014 में उनकी अनबन दुनिया के सामने आई. साल 2014 में रिया ने लिएंडर पेस और उनके पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था. दोनों की शादी का विवाद कोर्ट में पहुंचा. सेटलमेंट मांगे जाने पर कोर्ट में पेस ने यहां तक कह दिया कि रिया से उनकी शादी नहीं हुई थी और वह उनकी पत्नी नहीं हैं.
रिया ने लिएंडर से पैदा हुई बच्ची के लिए गुजारे -भत्ते को लेकर मांग रखी थी. अलग होने के लिए रिया ने पेस से 4 लाख प्रति माह गुजारा-भत्ता की मांग की. पेस और रिया 8 साल से लिव इन पार्टनर थे. कोर्ट में सुनवाई के दौरान पेस का कहना था कि रिया उनकी पत्नी नहीं हैं, इसलिए वो गुजारा-भत्ता नहीं देंगे.