साल 2014 की फिल्म ‘जय हो’ में डेजी शाह के साथ काम कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने नए गीत ‘आजा माही’ के लिए अभिनेत्री की सराहना की है.
सलमान ने कहा, “टी-सीरीज से जारी एकल गीत रेडियो, टीवी और नाइट क्लबों में छाया हुआ है. इसे बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया गया है, इसकी कोरियोग्राफी शानदार है और डेजी शाह और आर्यन ने इसमें शानदार प्रस्तुति दी है.”