SPK News desk, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को भारत-आसियान और पूर्वी एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलीपींस जाएंगे। 14 नवंबर को होने वाले इस सम्मेलन में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश के साथ-साथ अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। मंत्रालय में सचिव (पूर्व) प्रीति सरन ने यह भी कहा कि भारत-आसियान सम्मेलन के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार व निवेश की समीक्षा करेंगे और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। मंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी कहा कि सरकार इस सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री और अन्य देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठकों को लेकर काम कर रही है।