गुजरात चुनाव से पहले किया गया एक और ऑपिनियन पोल बीजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ऑपिनियन पोल में गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है। हालांकि आंकड़े यह भी इशारा कर रहे हैं कि राज्य में बीजेपी की लोकप्रियता घटी है और कांग्रेस का तेजी से उभार हुआ है। इसके अलावा सर्वे में यह भी बताया गया है कि हार्दिक पटेल फैक्टर गुजरात चुनाव में जबर्दस्त तरीके से काम करेगा। पटेल वोटों का एक बड़ा हिस्सा कांग्रेस के साथ जाने का अनुमान लगाया गया है।
बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 113-121 सीटें मिल सकती हैं। पोल के मुताबिक कांग्रेस को सिर्फ 58-64 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। हालांकि इसी एजेंसी द्वारा अगस्त में कराए गए सर्वे के तुलना की जाए तो बीजेपी को काफी नुकसान होता दिख रहा है। अगस्त के ऑपिनियन पोल में बीजेपी को 144 से 152 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी, जबकि कांग्रेस को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान था।