पूर्व उपमुख्यमंत्राी और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्राी नीतीश कुमार पर बड़े आरोप लगाए हैं। तेजस्वी यादव ने जीतनराम मांझी के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कुचक्र रच कर मुझे मुख्यमंत्राी की कुर्सी से हटाया गया। तेजस्वी ने कहा कि मांझी जी, ‘जिस शख्स की पूरी राजनीति ही कुचक्र, छल, कपट, प्रपंच, षड्यंत्रा, पलटी और स्वार्थ से लैस हो और जिसकी प्रवृति में ही ऐसी विकृति हो तो उनसे उम्मीद भी आप क्या कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि आदरणीय जॉर्ज पफर्नांडिस साहब, स्वर्गीय दिग्विजय सिंह जी, लालू जी, शरद यादव जी, उपेन्द्र कुशवाहा जी, जीतनराम माँझी जी, राहुल गांधी जी और नरेंद्र मोदी जी समेत अनेक पुरोधाओं का हमारे अभिभावक आदरणीय नीतीश चाचा जी विभिन्न-विभिन्न अवसरों पर जरूरत मुताबिक प्रयोग कर उन्हें दगा दे चुके हैं। इनको क्या उपाधि दी जाए, यह आप ही निर्धारित कीजिए क्योंकि उपरोक्त सभी नेतागण साधारण गुणों से संपन्न हैं जबकि नीतीश जी तो अतिसाधारण प्रतिभा के अतिसाधारण सर्वगुण संपन्न व्यक्ति हैं। इनके जोड़ का व्यक्तित्व देश भर क्या पूरे विश्व में नहीं है। वो कभी भी आपकी छवि धूमिल कर और करवा सकते हैं। समझ रहे हैं