इसके चलते दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावती’ का सॉन्ग ‘घूमर’ इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल ये गाना इस वक्त दीपिका पादुकोण की वजह से नहीं बल्की डांसिंग डीवा शकीरा की वजह से वायरल हो रहा है। फिल्म के ओरिजनल सॉन्ग में दीपिका ने 10 कि.ग्रा का लेहंगा पहना हुआ है। लेकिन इस गाने पर जब शकीरा ने अपनी कमर घुमाई तो दीपिका का ये ‘घूमर’ सॉन्ग सब जगह वायरल हो गया।
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण के घूमर डांस परफॉर्मेंस को देख सबकी आंखें फटी की फटी रह गई थीं। लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर घूमर सॉन्ग शकीरा के ठुमको पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि इस गाने में दीपिका के घूमर को शकीरा का घूमर जोरदार टक्कर दे रहा है। दरअसल दीपिका के घूमर को सोशल मीडिया यूजर्स ने शकीरा के एक सॉन्ग के साथ मैश-अप कर दिया है।
इसके बाद इस गाने को शकीरा का घूमर कहा जा रहा है। लोग इस मैश-अप को काफी पसंद कर रहे हैं। इसके चलते दो दिनों के अंदर इस वीडियो को लगभग 40,000 हिट्स मिल चुके हैं। वहीं जब से ये वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, तब से इसे 40 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।