सरकार ने राज्य के किसी कोने से छह घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। अब किसी कोने से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य पर काम शुरू हुआ है। इसके लिए राज्यभर में मुख्य सड़कों के अलावा छोटी राह को दुरुस्त करने पर सरकार का जोर है। राज्य में मुख्य सड़कों को दुरुस्त कर लिया गया है। लिहाजा जिलों से राजधानी पहुंचने का समय तो कम हो गया है, लेकिन पटना पहुंचने के बाद जाम की समस्या अभी जस की तस है।
गंगा, सोन और कोसी नदियों पर पुलों की संख्या कम होने के कारण भी पटना पहुंचने में समय अधिक लग रहा है। लिहाजा सरकार ने गंगा पर आरा-छपरा और दीघा-सोनपुर जैसे दो नये पुलों को चालू कर दिया। सोन नदी पर भी फोरलेन का एक बड़ा पुल दाउदनगर और नासरीगंज के बीच तैयार है। पहुंच पथ के बनते ही इस पुल को भी चालू कर दिया जाएगा।बख्तियारपुर से खगड़िया तक चार लेन की सड़क का शिलान्यास
गंगा पर बने गांधी सेतु का जीर्णोद्धार शुरू
गंगा पर गांधी सेतु के समानांतर नये पुल को स्वीकृति
राज्य में सात नये ओवरब्रिज को मंजूरी
सगुना मोड़ से बिहटा एयरपोर्ट के लिए अलग सड़क का प्लान तैयार
पटना से दिल्ली तक नई राह मिली
पटना-गया-डोभी पथ को पूरा करना है।
आरा-मोहनियां रोड को फोर लेन बनाना।
बख्तियारपुर-रजौली रोड को फोरलेन बनाना।
आर ब्लॉक फ्लाईओवर को मीठापुर से जोड़ना।
मीठापुर फ्लाईओवर को भिखारी ठाकुर पुल से जोड़ना।
बिहटा-सरमेरा रोड का निर्माण