पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि भाजपा के अध्यक्ष संसद में कुछ बोले भी तो जातिवाद पर ही. जिसमें वो आकंठ डूबे रहते हैं. धर्मवाद पर तो इनकी चुनावी खेती टिकी है.
संसद में अगर वे अपने बेटे जय शाह की जादुई कमाई की कला पर ज्ञान देते तो देश लाभांवित होता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश के 45 फीसदी से अधिक अच्छी तालीम याफ्ता बेरोजगार युवाओं को पकौड़े बेचने की बात कह कर उनकी बेबसी का मजाक उड़ा रहे हैं. गरीब पकौड़ा बनाने वालों को बार बार उनकी हद याद दिला अपमान कर रहे हैं.