होली में सब्जी का भाव काफी बढ़ गया है। छोटा कटहल 60 से 80 रुपये किलो बिक रहा था जो आज 100 रुपये पर पहुंच गया। हरा चना 200 रुपये किलो बिक रहा था जो 250 से 300 रुपये किलो तक बिका।
पटना । हरा चना है? मीठापुर में विक्रेता ने झेंगरी की ओर इशारा कर कहा-बहुत है। मैडम अपनी बात साफ कीं-यह नहीं, दाना चाहिए। विक्रेता ने कहा-नहीं है, मिलना भी मुश्किल है। सचमुच, हरा चना के दाने की बिक्री इस कदर बढ़ गई है मिलना मुश्किल है। होली के लिए जायकेदार सब्जियों की बिक्री रफ्तार पकड़ चुकी है। कटहल, कद्दू, हरा मटर, देसी टमाटर, हरा लहसुन, इमली, बारीक सहजन का मंडी में बोलबाला है।
दरअसल, होली पर अब दो दिन बाजार बंद रहेंगे। कुछ ही विक्रेता दुकान लगाएंगे। इस वजह से बुधवार को सब्जियों की जमकर खरीदारी हुई। भाव भी चढ़े रहे। छोटा कटहल 60 से 80 रुपये किलो बिक रहा था जो आज 100 रुपये पर पहुंच गया।
हरा चना 200 रुपये किलो बिक रहा था जो 250 से 300 रुपये किलो तक बिका। शाम के बाद इसका दाना नहीं मिल रहा था। झेंगरी बिक्री भी खूब हुई। 20 रुपये किलो से बढ़कर यह 40 रुपये किलो पर पहुंच गया। पतले सहजन का भाव भी 80 से बढ़कर 100 रुपये पर पहुंच गया। कद्दू भी पीछे नहीं रहा। इसका भाव सीधे दो से ढाई गुना तक बढ़ गया।
होली पर हुड़दंगियों और शराबियों पर रहेगी विशेष नजर
यह मंडियों में 50 रुपये किलो तक बिक गया। हरा मटर 20 से 24, हरा लहसुन 100 रुपये किलो, देसी टमाटर 20 से 25 रुपये किलो तक बिका। इमली की पूछ भी बढ़ गई थी। इसका भाव 80 से 100 रुपये किलो तक पहुंच गया था। धनिया पत्ता 40 रुपये की जगह 60 रुपये तक बिका। अन्य सब्जियों के भाव पूर्ववत रहे।