रविवार को खेले गए आईपीएल 2018 के आखिरी लीग मैच में पंजाब, चेन्नई के सामने बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पंजाब की टीम 153 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि पंजाब के लिए करूण नायर ने 26 गेंदों पर 54 रन तूफानी पारी खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इसी दौरान करूण नायर ने एक बिल्कुल अनोखा शॉट खेल दिया जिसे देखकर सब चकित रह गए।
क्रीज पर ‘नाचते’ हुए नायर ने लगाया चौका
करूण नायर ने पांच छक्के और तीन चौके लगाकर पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। मैच का 19वां ओवर फेंकने आए ड्वेन ब्रावो की पहली बॉल पर नायर ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन कुछ ऐसा शॉट लगा दिया जिसपर खुद उन्हें यकीन नहीं हुआ। नायर का ये आजीबोगरीब रिवर्स-स्वीप शॉट देखकर ऐसा लगा मानो वो क्रीज पर डांस कर रहे हों। हालांकि इस विचित्र शॉट ने उन्हें और टीम को चार रन दे दिए।गौरतलब है कि 154 रनों का टारगेट चेन्नई के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था, जो उन्होंने 5 गेंद रहते ही पूरा कर लिया और इसी के साथ पंजाब को 5 विकेट से मात दे दी। इस हार के साथ ही पंजाब का भी प्लेऑफ में जाने का रास्ता बंद हो गया, जिसका फायदा लेकर अब राजस्थान अंतिम चार में पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अपना दूसरा स्थान बरकरार रखने में कामियाब रही। चेन्नई के लिए सुरेश रैना () और दीपक चाहर (39) ने 56 रनों का साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम रोल निभाया।