राजस्थान के भरतपुर जिले में एक पिता ने अपने बेटे की कथित तौर पर गोली मार कर हत्या कर दी। यह घटना जिले के वैर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गांव के सरपंच मनोज जाटव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपी पिता इंद्रजीत जाटव (40) और उसके बडे बेटे बलजीत जाटव को गत शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक इंद्रजीत और उसके बलजीत ने राजवीर जाटव (17) की कथित रूप से नरबलि दे कर हत्या कर दी थी। हालांकि, पुलिस ने नरबलि की घटना से इंकार किया है। पुलिस सर्किल अधिकारी (भुसावर) महेन्द्र कुमार शर्मा ने आज बताया कि राजवीर पिछले कुछ समय से अपनी चचरे बहन से छेड़छाड़ कर रहा था। हाल ही में उसने उसके साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया था। इस बात से नाराज होकर इंद्रजीत ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।