रसोई गैस की कीमतों में इजाफा किया गया है। आज से रियायती रसोई गैस के एक सिलिंडर के लिए आपको 38 रुपये अधिक चुकाने होंगे।
पटना । तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया है। रियायती रसोई गैस सिलिंडर के लिए अब 38 रुपये अधिक कीमत चुकानी होगी। कीमतें मंगलवार की आधी रात से प्रभावी होंगी। 14.2 किलो का रसोई गैस सिलिंडर एक अगस्त से 885.50 रुपये में मिलेगा। अब तक इसकी कीमत 847.50 रुपये थी। इस तरह से इसमें 38 रुपये की वृद्धि हुई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत भी बढ़ा दी गई है। अब यह 1542.00 रुपये में उपलब्ध होगा। अब तक इसकी कीमत 1494.50 रुपये थी। इसमें 47.50 रुपये की वृद्धि हुई है। प्रति सिलिंडर अब 344.88 रुपये की जगह 378.63 रुपये सब्सिडी की राशि मिलेगी । जुलाई माह की तुलना में यह 33.75 रुपये अधिक है।