एक्टर नाना पाटेकर, डायरेक्टर विकास बहल और कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती के बाद अब टेलीविजन के ‘संस्कारी बाबूजी’ कहे जाने वाले आलोकनाथ पर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर विनता नंदा ने शराब पिलाकर अपने ही घर में रेप का आरोप लगाया है। विनता ने फेसबुक पर लिखी अपनी लम्बी पोस्ट में आलोकनाथ का नाम सीधे तौर पर लेने की जगह ‘संस्कारी’ शब्द का इस्तेमाल किया है।
इसके जवाब में अालोकनाथ ने एक टीवी चैनल से कहा है कि मुझ पर आरोप तो लग गया है, मगर वक्त के साथ सबकुछ साफ हो जाएगा। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहता क्योंकि बात निकली है, तो दूर तलक जाएगी।
विनता ने अपनी पोस्ट में जिस मामले का जिक्र किया है, वो आज से करीब 2 दशक पुराना है। दरअसल, 1990 के दशक में टीवी पर ‘तारा’ नाम का शो आता था, जिसकी प्रोड्यूसर विनता नंदा ही थीं। इस शो में आलोकनाथ दीपक सेठ की मुख्य भूमिका में थे। विनता ने अपनी पोस्ट में बताया कि आलोकनाथ उन्हें घर छोड़ने गए और फिर उन्हीं के घर में उनको शराब पिलाकर बलात्कार किया।