बिग बॉस-12 में कैप्टेंसी टास्क के लिए भिड़ंत शुरू हो चुकी है. इस हफ्ते BB पंचायत टास्क 3-3 के स्कोर पर रद्द हो गया. गुरुवार के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क होगा. शो के प्रोमो में दिखाया गया कि सुरभि ने एग्रेशन में आकर श्रीसंत को धक्का दिया. अब इसी वजह से सुरभि राणा सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. ट्विटर पर सुरभि के गलत एक्शन को आड़े हाथ लिया गया है. एक यूजर ने लिखा- सुरभि ने श्रीसंत को बहुत गंदे तरीके से धक्का दिया. मुझे कभी कभी शक होता है कि वो लड़की हैं? दूसरे यूजर ने लिखा- इस लड़की ने सारी हद पार कर दी. सच कहूं तो अब ये घर में रहने लायक नहीं है. सुरभि को बाहर करो. ट्विटर पर लोग सुरभि राणा की हरकत को बेहूदा कह रहे हैं. लोगों का मानना है कि सुरभि ने शो की गरिमा को भंग किया है. बता दें कि BB पंचायत टास्क में घरवालों को एक-दूसरे पर आरोप लगाने का मौका मिला. टास्क के दौरान श्रीसंत ने फिर से अपना आपा खो दिया. उन्होंने गुस्से में रोहित सुचांती को मारने की धमकी दी. रोहित और दीपक ठाकुर के आरोपों पर श्रीसंत भड़क जाते हैं. उन्होंने रोहित सुचांती को बाथरुम में आने की धमकी दी. कहा कि बिना माइक लिए बाथरुम में आओ, डर क्यों रहे हो? दूसरी तरफ, इस हफ्ते बेघर होने के लिए 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. मेघा धाडे को बिग बॉस द्वारा पहले से नॉमिनेट किया गया था. मेघा के अलावा रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और जसलीन नॉमिनेट हो गए हैं.