बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को पटना में नया सरकारी बंगला आवंटित कर दिया गया है. तेजप्रताप यादव का नया ठिकाना अब पटना का 2 स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी बंगला होगा. तेजप्रताप की गुहार के बाद नीतीश सरकरा ने उन्हें ये बंगला आवंटित किया है.
तेजप्रताप जब मंत्री थे तो उनको 3 देशरत्न मार्ग का बंगला मिला था लेकिन मंत्री से हटने के बाद उनको विधायकों को दिया जाने वाला फ्लैट मिला था जिसके बाद तेजप्रताप यादव ने सीएम से बंगला के लिए गुहार लगाई थी. तेजप्रताप को अलॉट किया गया बंगला पटना के रिहाईशी इलाके में है और उनके पड़ोसी पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनकी ही पार्टी के विधायक सुरेंद्र यादव होंगे.
तेजप्रताप यादव पहले अपनी मां के आवास 10 सर्कुलर रोड में रहते थे लेकिन अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने की अर्जी दाखिल करने के बाद से ही अपने पुराने आवास से दूरी बना चुके थे. वे पटना आने के बाद भी अपने धर नहीं गए थे और कभी होटल तो कभी दोस्तों के घर ही रहते थे. तेजप्रताप खुद के लिए अलग सरकारी बंगला चाहते थे जो राबड़ी आवास से दूर हो.
सरकारी बंगले के लिए तेजप्रताप ने सीएम नीतीश कुमार समेत भवन निर्माण मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से भी बात की थी. बंगला मिलने के बाद तेजप्रताप ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री को कहा, चाचा शुक्रिया. न्यूज 18 के माध्यम से तेजप्रताप ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.