पाटलिपुत्र विविद्यालय (पीपीयू) में 70वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ। कुलपति प्रो जीसी जायसवाल ने विविद्यालय मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया। यहां से झंडोत्तोलन करने के बाद कुलपति ने गंगा देवी महिला महाविद्यालय, पटना में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया और तिरंगा फहराया। उन्होंने एएन कॉलेज, पटना में भी झंडोत्तोलन किया। एनएससी कैडेट्स ने कुलपति को गार्ड ऑफ आनर दिया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. शशि प्रताप शाही मौजूद थे। टीपीएस कॉलेज : टीपीएस कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया एवं सभी छात्रों एवं कर्मचारियों को देश के वीर शहीदों से प्रेरणा लेने को कहा। मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कृष्णनंदन प्रसाद ने किया। साथ ही सम्मान समारोह भी किया गया जिसमें अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी रोहन राज को प्राचार्य ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। टीपीएस कॉलेज छात्र संघ काउंसिल मेंबर सह राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्रुप लीडर चंदन कुमार चंचल को भी शतरंज चैंपियन बनने पर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के बेस्ट ग्रुप लीडर एवं सभी खेलों के बेस्ट टीम मैनेजर अवार्ड एवं प्रमाण पत्र देकर प्रचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। बेस्ट सिंगर के लिए प्रियांशु को एवं बेस्ट डांसर के लिए रूपम को सम्मानित किया गया। रेडक्रॉस : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बिहार शाखा के चेयरमैन डॉ. बी बी सिन्हा ने रेड क्रॉस भवन में झंडोत्तोलन किया। बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्र गान प्रस्तुत कर भारत माता का जय घोष किया। इस अवसर पर डॉ. डी के श्रीवास्तव, दिनेश कुमार जायसवाल, डॉ. ए ए हई, विनोद भांटी एवं नगीना शर्मा सहित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट एवं स्वयंसेवक भी उपस्थित थे। रोटरी चाणक्य : रोटरी चाणक्य के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया । इस मौके पर क्लब के सदस्य डॉ. विनीता त्रिवेदी, चिंतन जैन,आशिष बंका, नम्रता नाथ, आशीष अग्रवाल, आलोक स्वरूप, मनोज फितकारिवाला, नितीन कृष्णा और संदीप चौधरी भी मौजूद थे। मृदुराज फाउंडेशन : सामाजिक संस्था मृदुराज फाउंडेशन के कार्यालय में इसके प्रमुख एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने झंडोत्तोलन किया। साथ ही गणतंत्र दिवस के महत्व व स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर प्रकाश डाला। इस मौके पर फाउंडेशन के समन्वयक कृष्णा वर्मा, प्रवक्ता अपूर्व, मीडिया प्रभारी अमन, कुमार आर्यन श्रीवास्तव भी मौजूद थे।इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी : उत्तरी गांधी मैदान स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,बिहार परिसर में चेयरमैन डॉ बीबी सिन्हा द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ डीके श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जायसवाल, नगीना शर्मा, महासचिव डॉ एए हई, एनसीसी कैडेट समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान किया।गर्दनीबाग स्थित शहीद भगत सिंह एकेडमी सह मध्य विद्यालय प्रांगण में भी झंडोत्तोलन किया। न्यू एरा पब्लिक स्कूल प्रांगण में प्राचार्या डॉ श्रीमती नीना कुमार ने झंडोत्तोलन किया। राजकीय मध्य विद्यालय, लोहानीपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने झंडोत्तोलन किया। बापू स्मारक महिला र्चखा संघ, कदमकुंआ के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध के मद्देनजर नगर निगम वार्ड 43 की पार्षद प्रमिला वर्मा ने लोगों के बीच कपड़े व जूट से बने थैले का वितरण किया।राष्ट्रीय एकता मंच, जहाजी कोठी के कार्यालय में भी इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन ने राष्ट्र ध्वज फहाराया। इस मौके पर राजीव पटेल, मो. शकील, प्रदीप गुप्ता, रंजीत गुप्ता, गोरखनाथ निषाद, नीरज सिन्हा, अपूर्व, अमन आदि मौजूद थे।साहित्य सम्मेलन में कवि सम्मेलन : ‘‘सवा अरब के रखवाले के निकट आरति न ठहरे, आसमान में अमर तिरंगा सबसे ऊपर फहरे..’। ओज के कवि आचार्य आनन्द किशोर शास्त्री ने जैसे ही इन पंक्तियों को अपना ओजस्वी स्वर दिया तो पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजने लगा। अवसर था गणतंत्र-दिवस समारोह और कवि-सम्मेलन का, जो बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में राष्ट्रीय-ध्वज के आरोहण के पश्चात सम्मेलन-सभागार में आयोजित था। कवि-सम्मेलन में कवियों ने राष्ट्र-भक्ति से ओत-प्रोत गीत-गजलों से एक अजब ही समां पैदा किया। इसके पूर्व सम्मेलन अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने राष्ट्रीय-ध्वज का आरोहण किया।