नई दिल्ली: हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार करने के ठीक बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी से मिलीं. यह मुलाकात रविवार देर शाम मनोज तिवारी के आवास पर हुई और दोनों ने डिनर किया. मनोज तिवारी के सलाहकार नीलकांत बक्शी ने मुलाकात की पुष्टि की है.
इस मुलाकात के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या सपना चौधरी बीजेपी में शामिल होंगी? रविवार को सपना चौधरी ने कहा था कि मनोज तिवारी भी एक अच्छे कलाकार हैं और इस नाते उनसे मिलती रहती हूं.
दरअसल, सपना चौधरी और प्रियंका गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी और यह दावा किया जा रहा था कि सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने शनिवार को चौधरी का पार्टी में स्वागत किया था और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ उनकी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी. बब्बर ने ट्वीट किया था, ‘‘ मैं सपना चौधरी जी का कांग्रेस परिवार में स्वागत करता हूं.’’
जिसके बाद सपना चौधरी ने कल प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वह लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगी. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हूं. मेरी प्रियंका गांधी के साथ की तस्वीरें पुरानी हैं क्योंकि उनसे अतीत में कई बार मिली हूं. ये तस्वीरें पुरानी हैं.’’
जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस की सदस्यता के लिए फार्म भरने वाली उनकी तस्वीर है तो चौधरी ने कहा कि अगर उनका पुराना साक्षात्कार चलाया जा सकता है तो उनकी पुरानी तस्वीर को नया बताकर प्रसारित क्यों नहीं किया जा सकता है?
शनिवार की शाम चौधरी के साथ दिखे बब्बर के एक करीबी सहायक ने गायिका के यू टर्न पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने सदस्यता फॉर्म भी दिखाया जो पार्टी में शामिल होने के लिए चौधरी ने भरा था.