वरुण धवन की शादी की खबरें पिछले कुछ दिनों से समाने आ रही हैं. खुद वरुण ने भी ‘कॉफी विद करण’ में कहा था कि वो शादी करना चाहते हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को लेकर खुलकर बात की है और शादी को लेकर भी अहम खुलासा किया है.
ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो शादी करेंगे लेकिन अभी नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को लेकर भी कहा कि वो उनकी जिंदगी में क्या मायने रखती हैं
वरुण ने कहा, ”मैं ये नहीं कह रहा कि शादी नहीं होगी, लेकिन मैं ये कह रहा हूं कि इस साल तो बिल्कुल नहीं होगी. मैंन ये सारी फिल्में कर रहा हूं. इसलिए मुझे शादी के लिए अभी थोड़ा वक्त चाहिए.”
वरुण ने भले ही हाल-फिलहाल में शादी करने की खबरों को नकार दिया है लेकिन उन्होंने नताशा को लेकर अपने प्यार का खुलेआम इजहार कर दिया है. नताशा के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि वो उनकी जिंदगी में बहुत खास जगह रखती हैं. नताशा को उनके परिवार वाले भी बहुत पसंद करते हैं.
वरुण ने कहा, ”मैं और वो (नताशा) साथ में स्कूल जाया करते थे. मेरे पेरेंट्स उन्हें बहुत लंबे वक्त से जानते हैं. वो मेरे पेरेंट्स के साथ पहले भी फंक्शन्स में जाती रही हैं. लेकिन इससे पहले उन्हें पैपराजी क्लिक नहीं करती थी. वो मेरी ताकत हैं और मुझे हमेशा सही रास्ता दिखाती हैं. वो मेरी जिंदगी में आया ठहराव है. वो मेरे लिए परिवार की तरह हैं.”
बता दें कि सोनम कपूर की शादी में वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे थे. जिसके बाद से दोनों के रिश्तों और जल्द शादी की खबरों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया था.
अपनी जिंदगी में नताशा के आने के बाद हुए बदलाव को लेकर वरुण ने कहा था कि मैंने उनकी वजह से ही ‘बदलापुर’ और ‘अक्टूबर’ जैसी फिल्में करने का फैसला लिया. उनके और कुछ दोस्तों के कारण मैंने थोड़ा सा बदलाव करने का फैसला लिया. उन्हें इस तरह के किरदार काफी पसंद भी आए.