नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) इन दिनों भले फिल्मी दुनिया से दूर हों लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। जैकलीन अपने मस्ती भरे फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जैकलीन ऐसा खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं कि देखने वाले की भी सांसें रुक जाएंगी।
जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो समुद्र और पहाड़ के बीच रस्सी के सहारे लटकी हुई हैं। घबराने वाली बात नहीं है… दरअसल, जैकलीन इस वीडियो में ट्रैकिंग करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ एक ट्रेनर भी मौजूद है जो उन्हें पूरी तरह संभाले हुए है। जैकलीन के इस वीडियो को अब तक लगभग तीन लाख बार देखा जा चुका है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकली साल 2018 में सलमान के साथ ‘रेस 3’ में नजर आई थीं। फिल्म बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन इस फिल्म से जैकलीन का एक गाना ‘हीरिए’ काफी फेमस हुआ था। इसके अलावा पिछले साल जैकलीन ने माधुरी दीक्षित के पुराने सॉन्ग ‘एक दो तीन’ के रीमेक मैं डास किया था। ये सॉन्ग काफी फेमस भी हुआ था।