हैदराबाद, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) उपलब्ध शुरुआती रुझानों के अनुसार, तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से 11 पर आगे चल रही है।
भारत निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिकंदराबाद सहित तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है। कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुलमुस्लिमीन (एआईएमआईएम) एक-एक सीट पर आगे चल रहे हैं।
निजामाबाद से अभी तक रुझान उपलब्ध नहीं है, जहां से रिकॉर्ड संख्या में 185 उम्मीदवार मैदान में हैं।