नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल अपने ट्विटर हैंडल पर काफी सक्रीय रहते हैं. अक्सर वो अपने ट्वीट से चर्चा में आ जाते हैं. इस बार परेश रावल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने ही खास अंदाज़ में तंज़ कसा है.
दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दो दिन पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें केजरीवाल और उनके साथ खड़े कुछ लोग पसीने से भीगे नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सौरभ ने लिखा, “मुख्यमंत्री और उनके आस पास खड़े लोगों के पसीने पर नज़र डालिए.”
सौरभ भारद्वाज द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को परेश रावल ने बीते रोज़ रीट्वीट किया और मज़ाक उड़ाते हुए लिखा, “वाह ! दिल्ली की ठंड में ऐसा पसीना बहाना ! ये तो कोई मेहनती आदमी ही कर सकता है.”
गौरतलब है कि परेश रावल नरेंद्र मोदी की पहली सरकार में गुजरात के अहमदाबाद ईस्ट से सांसद चुने गए थे. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में वो चुनावी संग्राम में नहीं उतरे.
आपको बता दें कि दिल्ली में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. पारा 45 के पार जा चुका है. आलम ये है कि मौसम विभाग के शहर के लिए रेड अलर्ट तक जारी करना पड़ा है. यही वजह है कि पसीने की तस्वीर शेयर किए जाने पर परेश रावल ने ट्विटर पर सीएम केजरीवाल का मज़ाक उड़ाया.