सुकमा, छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ गई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया गया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान वंजाम बुधु के रूप में हुई है, जो आरपीसी (रिवाल्यूशनरी पीपल्स कमिटी) इंचार्ज है और जन मिलिशिया का कमांडर भी है। उसके सिर पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) ने एक लाख रुपए का इनाम रखा गया था। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ मरईगुड़ा के पास यह मुठभेड़ हुई।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शलभ वर्मा के मुताबिक, ‘हमें मुरलीगुडा और अत्कल के जंगलों के बीच नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम को वहां भेजा गया। नक्सलियों ने डीआरजी की टीम पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी का डीआरजी की टीम ने भी मुंहतोड़ जबाव दिया। जिसके बाद हमने तलाशी अभियान चलाया, जिस दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया।पुलिस ने एक बंदूक समेत दवाई और दैनिक उपयोगी समान बरामद किया है।