सीवान: हिंदी फिल्मों में डबल रोल का खूब चलन रहा है. इसमें एक ही तरह के दिखने वाले दो शख्स के इर्गगिर्द कहानी बुनी जाती है. हमशक्ल होने की वजह से कई बार एक कैरेक्टर को फायदा होता है तो कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. रील लाइफ से अलग बिहार में रियल लाइफ में कुछ इसी तरह का वाकया सामने आया है लेकिन यहां मामला एक ही तरह के चहरे नहीं बल्कि एक ही तरह के नाम से जुड़ा है.
बिहार में एक शख्स को बेल मिली लेकिन उसकी जगह उसी नाम वाला दूसरा शख्स जेल से बाहर आ गया. ये मामला बिहार के सीवान जिले का है. यहां गुल मोहम्मद नाम के शख्स को बेल पर रिहा कर दिया गया लेकिन जमानत ऐसे ही नाम वाले दूसरे शख्स को मिली थी. लेखन संबंधित गलति की वजह से ऐसा हुआ.
जिस शख्स को बेल मिली उसके वकील एमए खान ने कहा कि ये लेखन संबंधित गलति थी. ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया था. इसे स्लिप ऑफ पेन (कलम का फिसलना) कह सकते हैं.