नई दिल्ली: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में इन दिनों बदलावों का दौर जारी है. कंपनी ने एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के ऐप्स में नए फीचर जोड़े हैं. हालांकि इस दौरान व्हाट्सएप के वेब सपोर्ट में कोई नया फीचर देखने को नहीं मिला. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक अब व्हाट्सएप वेब प्लेटफॉर्म पर नए फीचर जोड़ने जा रहा है.
WAbetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप के वेब सपोर्ट में जो नए फीचर आएंगे उनमें एलब्म और ग्रुप स्टीकर्स शामिल हैं. एलब्म फीचर की वजह से एक साथ भेजे गए फोटो और वीडियो सिंगल बबल में दिखाई देंगे. जबकि ग्रुप स्टीकर्स उसी तरह से काम करेंगे जैसे की स्मार्टफोन में करते हैं.
दोनों नए फीचर अब तक एक्टिव नहीं हुए हैं. कंपनी कुछ यूजर्स के साथ इन फीचर्स को टेस्ट कर रही है. कंपनी चाहती है कि नए फीचर रिलीज करने से पहले उनमें किसी तरह की कमी ना रह जाए. व्हाट्सए इन फीचर्स को आधिकारिक तौर पर कब जारी करेगा इस बारे में भी अभी जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
फिंगरप्रिंट लॉक सपोर्ट
एक दिन पहले सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि व्हाट्सएप एंड्रॉयड ऐप में फिंगरप्रिंट लॉक सपोर्ट देने पर काम कर रहा है. इस फीचर को भी कंपनी ने अभी टेस्टिंग पेज में रखा है. जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक फिंगरप्रिंट लॉक एक्टिव होने के बावजूद यूजर्स को अभी नोटिफिकेशन पैनल से रिप्लाई करने का विकल्प मिल रहा है. इसकी वजह फिंगरप्रिंट सेंसर का सिर्फ ऐप में ही काम करना बताई जा रही है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिंगरप्रिंट सेंसर तीन विकल्प के साथ काम करेगा. ये तीनों विकल्प ऐप के ऑटोमैटिक लॉक होने से जुड़े होंगे. पहले विकल्प में ऐप उसी समय लॉक हो जाएगा. दूसरे विकल्प में ऐप को लॉक होने में एक मिनट का समय लगेगा, जबकि तीसरे विकल्प में ऐप 30 मिनट बाद लॉक होगा.