नई दिल्ली: दिल्ली में प्याज की बढ़ती कीमतों की बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने महंगे प्याज से राहत देने के लिए 24 रुपये प्रति किलो प्याज देने की योजना बनाई है. सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक अगले दस दिनों में सस्ते प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी. भारी बारिश और सप्लाई में कमी के कारण दिल्ली वालों को महंगे प्याज के आंसू रोने पड़ रहे हैं.
दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 50 रुपये प्रति किलो हो गया है, ये 2015 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज 50 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है. दिल्ली में पिछले शुक्रवार को प्याज की आवक 1,026 टन थी जबकि दिल्ली की रोजाना खपत करीब 3 हजार टन है.
दिल्ली में पिछले सप्ताह प्याज 57 रुपये किलो बिका वहीं मुंबई में यह 56 रुपये, कोलकाता में 48 रुपये और चेन्नई में 34 रुपये किलो बिका. अगर बारिश का यही हाल रहा तो नवंबर तक प्याज के दाम कम होने के आसार नहीं नजर आ रहे .