न्यूयार्क, ला कुबाना रेस्टोरेंट के मालिक और मशहूर शेफ काली रुइज अब इस दुनिया में नहीं रहे। न्यूयार्क के रेस्टोरेंट ने यह जानकारी दी है। सीएनएन डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया कि ला कुबाना ने अपने सोशल मीडिया साइट पर कहा, “ला कुबाना परिवार की तरफ से, बेहद दुख के साथ, हम अपने प्रिय कार्यकारी शेफ कार्ल रुइज के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं।”
पोस्ट में कहा गया, “कोई भी शब्द हमारे प्रिय मित्र और भाई के एकाएक चले जाने के दुख को पूरी तरह से व्यक्त नहीं कर सकता है।”
ला कुबाना ने मौत का कारण नहीं बताया है। फूड नेटवर्क शो का हिस्सा रहे शेफ 44 साल के थे।