नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें ट्रायल कोर्ट को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ शिकायत की जांच करने से रोक दिया गया था। शीर्ष अदालत ने ट्रायल कोर्ट को इस बात पर विचार करने की अनुमति दी कि क्या मुख्यमंत्री ने 2014 के विधानसभा चुनावों से पहले दाखिल नामांकन पत्रों में आपराधिक मामलों को छुपाया था।