बॉलीवुड डेस्क. फिल्म ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबती ने सोशल मीडिया पर एक प्रमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें वे काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। उनकी हालत देख सोशल मीडिया पर एक्टिव उनके फैन्स ने चिंता जाहिर की है। एक यूजर ने उनसे सवाल किया है, “सर क्या हुआ? आप इतने दुबले क्यों दिख रहे हो? एक अन्य यूजर का कमेंट है, “आप कैसे हैं? सब कुछ ठीक है न?” एक यूजर का कमेंट है, “आपको क्या हुआ? इतने स्किनी क्यों दिख रहे हो? आपको इस हाल में देखकर डर लग रहा है।” कई लोग तो उनके जल्दी ठीक होने की दुआ भी मांग रहे हैं।
फिल्म के लिए राणा ने घटाया है वजन
रिपोर्ट्स की मानें तो राणा के दुबले होने की वजह कोई बीमारी नहीं, बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म है। बताया जा रहा है कि वे इन दिनों साई पल्लवी के साथ तेलुगु फिल्म ‘विराटा प्रवम 1992’ की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपना वजन कई किलो कम किया है। फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हो चुकी है।
‘विराटा प्रवम’ के अलावा राणा ने हाल ही में ‘हाथी मेरे साथी’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वे बनदेव की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। उनकी अन्य अपकमिंग हिंदी फिल्मों में ‘हाउसफुल 4’ और ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ शामिल हैं।