मुंबई, हेल्प एज इंडिया नामक एक एनजीओ से जुड़ी शमिता शेट्टी ने सरकार से बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि बड़ों का आदर करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। मुंबई में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की संध्या पर एक वॉकथॉन का शुभारंभ करने के दौरान शमिता ने मीडिया से कहा, “मेरा मानना है कि बुजुर्गो को भी समर्थन मिलना चाहिए, खासकर उनके अपने परिवारों से, क्योंकि अक्सर हमने देखा है कि कई बेटियां, बेटे, बहुएं और दामाद अपने माता-पिता व सास-ससूर का अनादर करते हैं। कई बार वे उन्हें घर से बाहर भी निकाल देते हैं, उन्हें बहुत ज्यादा काम कराते हैं, उन्हें वृद्धाश्रम भेज देते हैं और उन्हें खुद पर बोझ समझते हैं।
उन्होंने कहा, “उन्हें यह समझने की जरूरत है कि बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाए गए हैं और उन्हें अपनी हद नहीं लांघनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमारी संस्कृति ने हमें बुजुर्गो का आदर करना सिखाया है, लेकिन कहीं न कहीं हम पश्चिमी सभ्यता का अनुकरण करने लगे हैं। हमें हमारी संस्कृति की जड़ों की ओर लौटने की जरूरत है।”
बुजुर्गो को सरकार से मिलने वाली धनराशि के बारे में अपने विचारों को साझा करते हुए शमिता ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्हें इस समय जितनी धनराशि मिल रही है, उन्हें उससे अधिक पैसा मिलना चाहिए।”