नई दिल्लीः अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल के दौरान लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं और इन त्योहारी सेल में ग्राहकों को जमकर फायदा भी हो रहा है. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल में कंपनियां कुछ उत्पादों पर 90 फीसदी तक का डिस्काउंट दे रही हैं. ऐसे कुछ उत्पाद हैं जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है और वो आपके घर में रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुएं हैं.
फ्लिपकार्ट पर 100 रुपये से कम की कीमत में खरीदें ये उत्पाद
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर 90 फीसदी तक के डिस्काउंट की जो सेल चल रही है उसमें टी-शर्ट, बेडशीट्स, एथनिक वियर, डेकोरेटिव आइटम्स, डोरमैट, वॉल स्टिकर्स, एसेसरीज जैसे कई उत्पाद मिल रहे हैं.
टी-शर्ट्स
फ्लिपकार्ट की 90 फीसदी तक की सेल पर आप टी शर्ट्स को 100 रुपये से कम की कीमत पर खरीद सकते हैं.
पेंटिंग्स
दीवाली आने वाली है और इसके लिए फ्लिपकार्ट पर 100 रुपये से कम की कीमत में पेंटिंग्स मिल रही हैं जिनसे आप अपने घर को सजा सकते हैं.