नई दिल्ली: गुजरात के जूनागढ़ के मालणका में नदी पर बना पुल अचानक ढह गया. जब पुल टूटकर नदी के बीचोबीच गिरा, तब पुल से गाड़ियां गुजर रही थी. जिसकी वजह से चार गाड़ियां मलबे में फंस गई. इस हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि जूनागढ़ में लगातार बारिश हो रही है. पुल करीब 40 साल पहले बना था. बताया जा रहा है कि मूसलाधार बारिश की वजह से पुल के नीचे की जमीन खिसक गई थी.
जूनागढ़ के डीएम ऑफिस ने ट्वीट कर कहा कि, ”मेंदरडा-सासन पर एक पुल मालणका के पास ढह गया. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. लोगों से अनुरोध है कि वे अमरपुर देवलिया सासन रोड का इस्तेमाल करें.”