Viral Video: कोलकाता की दुर्गा पूजा पूरी दुनिया में मशहूर है. जितनी यहां की पूजा मशहूर है उतने ही मशहूर कोलकाता के पुलिस कर्मचारी इलियास मियां भी है. दरसअल इलियास मियां का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में वह अनोखे अंदाज में भीड़ को कंट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल यह वीडियो त्रिधरा का है और इसे कोलकाता पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में इलियास ने ब्लैक शर्ट पहनी है और खुद को बैरीकेडिंग पर बैलेंस कर बड़े अनोखे अंदाज में सीटी बजाकर लोगों की भीड़ को संभाल रहे हैं.
कोलकाता पुलिस ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इलियास ऊर्जा से भरपूर हैं. रिजर्व फोर्स के कॉन्स्टेबल इलियास त्रिधरा में वापस आ ग यह कोई पहला मौका नहीं जब इलियास अपने इस अंदाज की वजह से सुर्खियों में आए हैं. इससे पहले साल 2018 में भी उनका एक वीडियो वायरल हो चुका है.
ए हैं और अपने ही अंदाज में ड्यूटी कर रहे हैं.” सोशल मीडिया पर इलियास का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसे तकरीबन 2300 बार शेयर किया जा चुका है. हर कोई उनको सलाम कर रहा है.