चेन्नई, महाबलिपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शुक्रवार से शुरू हुई दो दिवसीय अनौपचारिक वार्ता के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विदेश मंत्री वांग यी और स्टेट काउंसलर यांग जिएची सहित 100 सदस्यीय मजबूत प्रतिनिधिमंडल आया है। चीनी प्रतिनिधमंडल में सीपीसी केंद्रीय कमेटी व राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य डिंग शुईशियांग, स्टेट काउंसलर यांग जिएची, विदेश मंत्री वांग यी, चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष एच.ई. लाइफेंग व अन्य लोग शामिल हैं।
वागं यी और यांग जिएची अपने भारतीय समकक्ष विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ अलग से वार्ता करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी शनिवार को द्विपक्षीय बात करने से पहले शुक्रवार को करीब छह घंटे साथ में रहेंगे। वे साथ में स्थलों के दर्शन और रात्रिभोज करेंगे।
शी चेन्नई के एआईटीसी ग्रांड होटल में रुके हैं, वहीं प्रधानमंत्री मोदी महाबलिपुरम स्थित ताज फिशरमैन्स कोव रिजोर्ट एंड स्पा में ठहरे हैं।