सुप्रीम कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की याचिका (बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर करने) पर मंगलवार को सुनवाई हुई, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती ने अपने वकील के माध्यम से अपनी और सुशांत सिंह राजपूत की चैट साझा की थी। इस चैट को साझा करते हुए रिया ये बताना चाहती थीं कि सुशांत और उनकी बहन के रिश्ते ठीक नहीं थे।
लेकिन अपने ही चैट को साझा कर रिया विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया यूजर्स रिया पर फेक चैट साझा करने का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल रिया चक्रवर्ती ने जो चैट साझा की है उसमें कहीं भी तारीख नहीं दिख रही है। इसके अलावा यूजर्स का आरोप है कि रिया ने बड़ी चालाकी से सिर्फ वही चैट साझा किए जिसमें उनके और सुशांत के बीच के रिश्ते मजबूत दिखें.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए रिया पर आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले सुशांत की बहन ने भी चैट साझा किया था लेकिन उसमें ब्लू टिक नजर आ रहा था। लेकिन रिया के इन चैट्स में ब्लू टिक दिखाई नहीं दे रहा। यूजर्स ने इस पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसे चैट आसानी से किसी भी एप द्वारा बनाए जा सकते हैं।
हाल ही में रिया चक्रवर्ती के वकील ने रिया और सुशांत की व्हॉट्सएप चैट को सार्वजनिक किया था। जिसमें दोनों सुशांत की बहन प्रियंका को लेकर बातें कर रहे थे। सुशांत पहले रिया को मैसेज करते हैं और उसमें लिखते है, ‘तुम्हारा परिवार बहुत शानदार है। सर (रिया के पिता) बहुत सही हैं। शौविक सहानुभूति से भरा हुआ है और तुम भी जो कि मेरी हो, इन जरूरी बदलावों के पीछे तुम एक पर्याप्त कारण हो। तुम सभी के आसपास रहना मेरे लिए खुशी की बात होगी। चीयर्स मेरी दोस्त, मेरी रॉकस्टार बनने के लिए।’ अगले मैसेज में सुशांत लिखते हैं, ‘तुम प्लीज मुस्कुराती रहो, तुम इसमें बहुत अच्छी लगती हो। मैं अब सोने की कोशिश करता हूं। काश मुझे जमीला जैसा कोई सपना आए। कितना अच्छा होगा ना? टाटा…’