स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को गांधी मैदान में सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। गुरुवार को परेड का फाइनल रिहर्सल हुआ। इसका निरीक्षण प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने किया। उन्होंने आईजी संजय कुमार के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की। कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण कार्यक्रम में भाग लेनेवालों के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य है।
मैदान के अंदर और बाहर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रवेश द्वारों और परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाने, विधि व्यवस्था की सशक्त व प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को मास्क नहीं पहनने वाले को प्रवेश की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया गया है।
दो गेट से आमंत्रित लोगों का प्रवेश
आमंत्रित लोगों के लिए तीन गेट खोले जाएंगे। गेट नंबर-10 यानी एग्जीबिशन रोड के सामने से आमंत्रित अतिथियों का प्रवेश होगा। इनकी गाड़ियों की पार्किंग प्रवेश द्वार के दाहिने पूरब ओर होगी। विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश भी गेट नंबर-10 से ही होगा। इनकी गाड़ियों की पार्किंग गेट से बाएं पश्चिम ओर होगी। प्रेस व मीडियाकर्मी गेट संख्या 9 से प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कई माध्यमों से किया जाएगा।