वेब सीरीज ‘आश्रम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें बॉबी देओल लीड रोल में नजर आ रहे हैं। बॉबी ने इसमें बाबा निराला की भूमिका निभाई है। इसके अलावा इसमें चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अदिती पोहांकर और अध्ययन सुमन ने अहम भूमिका निभाई है। 28 अगस्त को यह वेब सीरीज ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस थ्रिलर-ड्रामा सीरीज से बॉबी देओल डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।
ट्रेलर में आप देखेंगे कि बॉबी देओल, काशिपुर में लोगों को बाबा निराला बनकर ठगते हैं। लोगों को भी उन में विश्वास पैदा होता है। गरीबों के मसीहा बाबा निराला की जिंदगी में परेशानियां तब आती हैं जब उनके पास की जमीन में एक लड़की का कंकाल मिलता है। इसका असर, राज्य सरकार पर भी पड़ता है। जांच होने पर आश्रम से इस लड़की का कनेक्शन निकलता है। देखिए ट्रेलर :