कृषि क्षेत्र से जुड़े दो बिल राज्य सभा में भी पास हो चुके हैं. MSP को लेकर सरकार ने बार-बार सफाई दी है कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा फिर भी कुछ राज्यों के किसान विरोध कर रहे हैं. विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं. इसी बीच, सोमवार को मोदी कैबिनेट की बैठक हो रही है. इसमें रबी फसलों की एमएसपी की बढ़ोतरी को मंजूरी मिली. कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने मंजूरी दी. लोक सभा में इस संबंध में कृषि मंत्री आज ऐलान किया .
कृषि बिल के विरोध के बीच रबी फसलों पर MSP की बढ़ोतरी को मंजूरी मिल गई है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में नई कीमत बताई है. गेहूं-50 रुपये की बढ़ोतरी, चना -225 रुपये की बढ़ोतरी, मसूर-300 रुपये की बढ़ोतरी, सरसो-225 रुपये की बढ़ोतरी, जौ- 75 रुपये की बढ़ोतरी और
कुसुम्भ-112 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
एमएसपी बढ़ने के बाद अब गेहूं 1975 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. कृषि मंत्री ने संसद को विस्तार से MSP बढ़ाए जाने से संबंधित पिछले 7 साल का आंकड़ा भी पेश किया.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और गांधी परिवार पर निशाना है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र की परिभाषा बताने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस के सांसदों ने राज्यसभा में जो किया वह लोकतंत्र पर काला धब्बा है. जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी.
कृषि मंत्री का राहुल गांधी पर निशाना
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और गांधी परिवार पर निशाना है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को लोकतंत्र की परिभाषा बताने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस के सांसदों ने राज्यसभा में जो किया वह लोकतंत्र पर काला धब्बा है. जनता इनको कभी माफ नहीं करेगी.
