मुजफ्फरपुर की पहचान लीची को केंद्र सरकार ने ऑपरेशन ग्रीन में शामिल किया है। इससे लीची किसानों को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कई तरह की रियायतें देने के साथ फायदा पहुंचाया जाएगा। बिहार से लीची के अलावा केला, अमरूद, आम, अनानास, भिंडी, बैंगन, टमाटर, खीरा, लाल मिर्च, फूलगोभी, गाजर व बीन्स को ऑपरेशन ग्रीन में शामिल किया गया है।
केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की ओर से आलू, प्याज व टमाटर की पैदावार बढ़ाने के लिए ऑपरेशन ग्रीन को लांच किया गया था। अब ऑपरेशन ग्रीन के दायरे को बढ़ाया गया है। आलू, प्याज व टमाटर की तरह ऑपरेशन ग्रीन में शामिल अन्य फलों व सब्जियों की पैदावार, मार्केटिंग, स्टॉक व कीमत को काबू करने में सरकार के स्तर पर मदद की जाएगी।
इस संबंध में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय से मिले निर्देशों के बाद बिहार के उद्योग सचिव ने जिला उद्योग केंद्र के जीएम को पत्र लिखा है।
ऑपरेशन ग्रीन में शामिल फलों व सब्जियों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत विस्तृत कार्य किया जाएगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत ऑपरेशन ग्रीन में शामिल फलों व सब्जियों से किसानों को वित्तीय मदद की जाएगी। इसके तहत उत्पादन कलस्टर आदि बनाए जाएंगे। बीते तीन साल की कीमतों के अनुसार ऑपरेशन ग्रीन में शामिल फलों व सब्जियों की औसत कीमत तय की जाएगी या फिर अंतिम साल की कीमत से 15 प्रतिशत कम कीमत निर्धारित की जाएगी। केंद्र ने इस योजना के तहत 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
ऑपरेशन ग्रीन की खास बातें
-उपभोक्ता को औसत कीमत पर सब्जी व फल मिलेगी
-किसानों की आय बढ़ेगी व फसलों की बर्बादी रुकेगी
-दूसरे राज्यों में फल व सब्जी भेजने में सरकार मदद करेगी