बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद राज्य में शराब का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. कोरोना महामारी के बीच भी शराब तस्कर शराब की खेप लाने में सफल हो रहे हैं.
इस कड़ी में पटनासिटी के चौक थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है की चौक थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की घंघा गली इलाके में शराब की अवैध खेप लाई गयी है. इसके आधार पर पुलिस की ओर से छापेमारी की गयी और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और देशी शराब बरामद किया गया. वहीँ एक शराब तस्कर रघुवीर यादव को गिरफ्तार किया गया.
इसके आधार पर पुलिस की ओर से छापेमारी की गयी और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और देशी शराब बरामद किया गया. वहीँ एक शराब तस्कर रघुवीर यादव को गिरफ्तार किया गया.