दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रहीं जया साहा की चैट से कई अहम खुलासे हुए हैं. इसी व्हाट्सएप चैट में दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया है. एनसीबी इस मामले में काफी सख्ताई और तेजी से एक्शन ले रही है. अब इस मामले में एनसीबी ने जया साहा की कंपनी ‘क्वैन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी’ सीईओ ध्रुव को समन भेजा है.
एनसीबी ने समन भेजकर ध्रुव को आज ही पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे भी बड़ी खबर ये है कि ‘क्वैन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी’ रणबीर कपूर, तापसी पन्नू, जेनेलिया डिसूजा, श्रुति हसन समेत कई सेलेब्स के काम देखती है. ऐसे में इसके सीईओ को बुलाना एनसीबी का बहुत बड़ा कदम है और इससे कई अहम खुलासे होने की संभावना है.जया साहा के बाद एनसीबी ने ड्रग्स मामले में काफी सख्ताई और तेजी से एक्शन ले रही है.