पटना के पीएमसीएच के हॉस्टल में रहने वाली एक डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया में ये आत्महत्या का मामला लग रह है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खुदकुशी करने वाली महिला डॉक्टर के बारे में बताया जा रहा है कि वो पीएमसीएच के हॉस्टल में रहती थी. कमरे में महिला डॉक्टर का शव पंखे से झूलता मिला था उसके बाद पुलिस को बुलाया गया था.